रांची के कांके थाना क्षेत्र में स्थित मिलन चौक (कांके डैम के समीप) में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रमेश उरांव के रूप में हुई है, जो कि एक जमीन कारोबारी से जुड़े बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, कुछ अज्ञात अपराधी रमेश उरांव के घर में घुस आए और धारदार चाकू से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही गोंदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है।
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में हत्या को जमीन कारोबार से जोड़कर देखा जा रहा है।