Jamshedpur News : परसुडीह में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। घटना बीती रात (18 मई 2025) की बताई जा रही है, जिसमें प्रतिमा के चारों ओर लगी ग्रिल और मैदान की बाउंड्री वॉल को भी तोड़ा गया। वर्ष 1991 से स्थापित इस प्रतिमा के साथ यह दूसरी बार तोड़फोड़ की गई है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आसपास के ढांचे को भी क्षतिग्रस्त किया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट होकर गांधी मैदान पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी के सदस्य बबलू करुवा ने बताया कि 19 मई को परसुडीह थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांधी मैदान और महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है। इसे निशाना बनाना न केवल अपमानजनक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश भी हो सकती है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। परसुडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर सतर्क हैं और प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं।

Share This Article