आठ सबर परिवार को मिला वन भूमि पर अधिकार, चेहरे पर दिखा उत्साह, छलके खुशी के आंसू

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा शुरू किये गए ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम लोगों के बीच लाभ का द्वार बनता दिख रहा है। पंचायत स्तर पर लगाये जा रहे शिविर के माध्यम से लोगों को प्रतिदिन विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसमें अनेक ऐसे भी काम हो रहे है जो वर्षों से फंसा हुआ था और शिविर के माध्यम से पूरा हो जा रहा है, जो लोगों को खुशियों की सौगात दे रहा है। इसी तरह का एक वाकया पोटका प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी के नीचे स्थित नारदा पंचायत में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपकी द्वार’ कार्यक्रम के शिविर में देखने को मिला। यहां पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद ने जैसे ही आदिम जनजाति के आठ सबर परिवारों को वन भूमि पर पट्टा दिये जाने की घोषणा की तो सबर परिवारों मे खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आदिकाल से नारदा पंचायत के कोराडकोचा स्थित जंगल के वन भूमि पर रह रहे भूमिहिन सबरों के चेहरों मे खुशी के आंसु देखे गये, उन्हें लगा कि अब उनको भी अपना अधिकार मिल गया, उन्हें इधर उधर भटकने के बजाये, एक जगह मिल गया, जहां आनेवाले दिनों मे उनका भी एक आशियाना होगा और परिवार का एक स्थायी ठहराव होगा। वनपट्टा दिए जाने के बाद सभी लाभुकों ने खुशी का इजहार किया। उन्होनें कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि शिविर मे उन्हें वनपट्टा का लाभ दिया जायेगा। लाभुकों ने कहा कि यह दिन उनके लिए खुशियों का दिन है। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार व जिला उपायुक्त सूरज कुमार को दिल से धन्यवाद दिया।

इन्हें मिला वन भूमि पर अधिकार

हरि सबर, भुसकी सबर, कांदरा सबर, सोनू सबर, बिंदु सबर, लोसरो सबर, दया सबर एवं सिदियो सबर

वन पट्टा दिया गया, अब जल्द ही बिरसा आवास का निर्माण कराया जायेगा – इम्तियाज अहमद, अंचलाधिकारी, पोटका

पोटका के नारदा में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनोरंजन सरदार व भुवनेश्वर सरदार के हाथों वन पट्टा का सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास समेत अनेक पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर सीओ इम्तियाज अहमद ने कहा कि अनुसूचित जनजातियों और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकार की मान्यता) अधिनियम-2006 के अधिभोग के अधीन वन भूमि के लिए हक दिया गया। आठ भूमिहिन सबर परिवार को थाना नंबर-1564, खाता नंबर-51 में क्षेत्रफल-0.03 एकड़ करके वन पट्टा दिया गया है। आनेवाले दिनों मे इन्हें बिरसा आवास दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *