डालसा की पहल से न्याय हर द्वार: जिले में मेगा लीगल कैंप, 39 हजार लाभुकों को 354 लाख की परिसंपत्तियां

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) वीरेन्द्र कुमार तिवारी के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी 10 प्रखंडों में एक दिवसीय मेगा विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सुगमता से पहुंचाना एवं विधिक जागरूकता फैलाना रहा।

निरसा प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडे ने कहा कि डालसा प्रशासनिक निष्क्रियता के प्रतिहित प्रहरी के रूप में कार्य करता है। उन्होंने बताया कि यह शिविर ग्रामीण इलाकों तक त्वरित एवं सुलभ न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं।

पूर्वी टुंडी में आयोजित शिविर में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार ने कहा कि दूर-दराज के ग्रामीणों को न्यायिक प्रणाली से जोड़ने एवं उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए डालसा द्वारा लगातार इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं। वहीं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने बताया कि डालसा की टीम प्रत्येक गांव तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो ने जानकारी दी कि गोविंदपुर, निरसा, धनबाद, कलियासोल, इग्यारकुंड, बाघमारा, बलियापुर, पूर्वी टुंडी, टुंडी एवं तोपचांची प्रखंड कार्यालयों में शिविर आयोजित हुए। इनमें न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडे, विवेक राज, ऋषि कुमार, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, अनामिका कच्छप, सुरेश उरांव, शिवानी शर्मा, साकिया कौसर, सृष्टि घई समेत डालसा के अधिवक्ता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

धनबाद प्रखंड कार्यालय में प्रभारी बीडीओ व सीओ के नेतृत्व में निशुल्क विधिक सहायता, पेंशन योजनाएं, आवास योजना, ई-श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, केसीसी लोन, सावित्रीबाई फुले योजना, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक आदि परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर 39,987 लाभुकों के बीच 3 करोड़ 54 लाख 74 हजार 730 रुपए की परिसंपत्तियां ऑन स्पॉट वितरित की गईं।

शिविर को सफल बनाने में सभी प्रखंडों के बीडीओ, थाना प्रभारी, डालसा की टीम एवं विधिक स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिले के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने इस शिविर को सफल और सार्थक बना दिया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....