Jamshedpur News: डिमना लेक में नहाने गए दो छात्र डूबे, एक की लाश बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना लेक में सोमवार को नहाने गए दो छात्रों के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। मृतक की पहचान डिमना निवासी प्रतीक के रूप में हुई है, जिसका शव मंगलवार सुबह बरामद किया गया। वही मानगो के रामकृष्ण कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय नितिन गोराई की तलाश अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार चार-पांच दोस्त डिमना लेक घूमने आए थे। इनमें से तीन छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे। गहरे पानी में प्रतीक और नितिन डूब गए। तीसरा साथी निशांत किसी तरह किनारे पर पहुंचकर बच गया।

घटना के बाद बाकी दोस्तों ने भागकर परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन सोमवार रात तक कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह से चली तलाशी के दौरान प्रतीक का शव बरामद हुआ। नितिन जो चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है, उसकी तलाश में स्थानीय लोग और गोताखोर जुटे हैं। नितिन अपने घर से बिना बताए दोस्तों के साथ घूमने निकला था।

स्थानीय निवासी उमेश महतो, सोम मार्डी, रथू मार्डी, हाराधन महतो, सहारन बिरुआ सहित दर्जनों लोगों ने खोज अभियान में हिस्सा लिया। उमेश महतो ने बताया कि सोमवार शाम तेज हवाओं और अंधेरे के कारण तलाश में दिक्कत हुई। यह घटना कुटिमाकली गांव के पास टापू के नजदीक हुई, जो आमतौर पर सुनसान रहता है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। नितिन की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। इस घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।

Share This Article