हजारीबाग के ईचाक में नशे में धुत ड्राइवर ने पलटाई स्कूली वैन, 30 बच्चे घायल, 6 की हालत गंभीर

KK Sagar
1 Min Read

हजारीबाग जिला के ईचाक प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब कैपियन बेसिक अकैडमी स्कूल का वाहन असंतुलित होकर तालाब में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार लगभग 25 से 30 बच्चे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक नशे की हालत में था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को ईचाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 5 से 6 गंभीर रूप से घायल बच्चों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग रेफर किया गया है।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....