बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र में 16 मई को एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में बोकारो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता द्वारा 20 मई को रात्रि में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई थी।
डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 16 मई को सुबह 10 से 11 बजे के बीच पीड़िता अपने दोस्त रिषि कुमार के घर पर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान चार आरोपी—राकेश कुमार, दीपक कुमार, विक्की राय और सूरज कुमार शर्मा—रिषि के घर में घुस आए। आरोपियों ने रिषि को कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की, जबकि एक आरोपी ने पीड़िता को पकड़ रखा और दूसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर गठित एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों—दीपक कुमार (पिता ज्ञानदेव चौधरी), विक्की राय (पिता कमलेश राय) और सूरज कुमार (पिता लखन शर्मा)—को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। चौथे आरोपी राकेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन पड़ताल कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय सुनिश्चित किया जा सके। इस त्वरित कार्रवाई के लिए बोकारो पुलिस की सराहना की जा रही है।