गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने तड़के दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। इन घटनाओं में एक ट्रैक्टर और एक एक्सयूवी कार को पूरी तरह जला दिया गया। पुलिस को शक है कि इन घटनाओं के पीछे नक्सली या असामाजिक तत्वों का हाथ हो सकता है।
पहली घटना बनारी गांव की है, जहां नेतरहाट निवासी रिंकू पंडित का ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा था। अज्ञात अपराधियों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
वहीं दूसरी घटना लापु गांव की है, जहां लक्ष्मी नारायण साहू के घर के बाहर खड़ी एक्सयूवी कार को भी अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। यह घटना भी तड़के सुबह की बताई जा रही है, जब अधिकतर लोग नींद में थे।
सूचना मिलते ही बिशुनपुर एसडीओपी सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। घटनास्थल से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए छानबीन में जुटी है।
गौरतलब है कि यह इलाका पूर्व में भाकपा माओवादी गतिविधियों का गढ़ रहा है, जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल है। आगजनी की इन घटनाओं के पीछे नक्सलियों की संलिप्तता की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।