बादल, बिजली और बौछारें: बिहार में फिर करवट लेता मौसम, 31 मई तक बारिश की संभावना, अलर्ट पर आधा राज्य

KK Sagar
3 Min Read

बिहार में लोगों को अभी बारिश और उमस से राहत मिलने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। शुक्रवार को राज्य के पश्चिम चंपारण, नवादा, जमुई, सारण, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, गोपालगंज, सीवान समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई। वहीं पटना सहित कुछ जिले शुष्क जरूर रहे, लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, जिससे गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

उत्तर बिहार में तेज बारिश का अलर्ट, दक्षिण में हल्की वर्षा की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण बिहार के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

24 से 31 मई तक राज्यभर में बारिश की संभावना

भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वा और दक्षिण-पूर्वी हवाओं की वजह से बिहार के कई हिस्सों में 24 मई से 31 मई के बीच हल्की से मध्यम (10-50 मिमी) बारिश और कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज मेघगर्जन, वज्रपात और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।

24 मई को इन जिलों में रहेगा वज्रपात और तेज हवाओं का असर

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा जैसे उत्तर बिहार के जिलों में आज वज्रपात और तेज हवाएं चल सकती हैं। बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना का हाल

शनिवार को पटना में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना 10 फीसदी है, लेकिन हवा में नमी का स्तर 83 फीसदी तक रहेगा। हवा की रफ्तार 11 किमी प्रति घंटा और अधिकतम तापमान 30°C के आसपास रहने का अनुमान है। दिनभर बादल छाए रहने से उमस बनी रह सकती है।

सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, खासकर वज्रपात के समय खुले स्थानों से बचें और सुरक्षित स्थानों में रहें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....