Bihar: अब आगे क्या करेंगे पार्टी और परिवार से निकाले गए तेज प्रताप? नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

Neelam
By Neelam
4 Min Read

तेजप्रताप यादव के एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर उसे अपनी प्रेमिका बताने के कुछ देर बाद, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। एक्स पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए, राजद प्रमुख ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। लालू ने लिखा, बड़े बेटे का क्रियाकलाप, सार्वजनिक आचरण और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं है। इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निकालता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उनकी किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं होगी। उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

लालू प्रसाद के इस फैसले से पार्टी और परिवार के अंदर एक नई लड़ाई शुरू होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि तेज प्रताप यादव का अगला कदम क्या होगा? सूत्रों का कहना है कि लालू यादव के लाल और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताव यादव एक बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते हैं। राजद के दरवाजे बंद होने के बाद वह अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।

तेज प्रताव यादव ने आरएसएस के खिलाफ लड़ाई में बीते साल 2015 में ही DSS यानी धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का गठन किया था। यह तेज प्रताप यादव का अपना संगठन है। वह खुद इसके संरक्षक हैं। तब तेज प्रताव यादव ने कहा था कि वह डीएसएस के माध्यम से आरएसएस को वैचारिक और व्यवहारिक चुनौती देंगे। तेज के मुताबिक, इस संगठन का मकसद आपसी सदभाव और सर्वधर्म समभाव को कायम करना है। वहीं, तेज प्रताप यादव का दूसरा गैर राजनीतिक संगठन है सीजेपी यानी छात्र जनशक्ति परिषद। उन्होंने इसकी स्थापना 2021 में की थी। अब सवाल ये है कि तेज प्रताप अपने दो निष्क्रिय हो चुके संगठनों को नई संजीवनी देंगे।

तेज प्रताप बिहार की राजनीति में एक जिज्ञासु मामला

बता दें कि तेज प्रताप, जिन्होंने 2015 से 2017 तक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया। हालांकि, तेज प्रताप को उनके प्रशासनिक कौशल के लिए नहीं जाना जाता है। हमेशा बिहार की राजनीति में एक जिज्ञासु मामला रहे हैं। हालाँकि तेजस्वी प्रसाद यादव से उम्र में बड़े होने के बावजूद, आधिकारिक कागज़ात में उन्हें तेजस्वी से छोटा दिखाया गया है। 37 साल की अपनी वास्तविक उम्र में, ऐसा लगता है कि अब वे अपने पिता के राजनीतिक उत्तराधिकारी होने के नाते, महागठबंधन के सीएम चेहरे, युवा तेजस्वी के साथ सामंजस्य बिठा चुके हैं।

खुद को पार्टी में नंबर 2 मानते रहे हैं तेज

तेज प्रताप, जो 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बागी हो गए थे और अपने तीन समर्थकों को निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतारा था, ने बाद में अपनी अवज्ञा दर्ज कराने के लिए लालू राबड़ी मोर्चा का गठन किया। बाद में उन्हें “तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार” के नारे से संतुष्ट होना पड़ा – वे बस इस बात से खुश थे कि उनका नाम किसी तरह से राजनीतिक दांव पर लगा हुआ है, और उन्हें उम्मीद थी कि तेजस्वी स्पष्ट रूप से नंबर 1 तो हैं, लेकिन नंबर 2 की गुंजाइश अभी भी है।

Share This Article