डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला त्रिपुरारी कॉलोनी में रविवार देर रात उस समय दहशत फैल गई, जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवकों ने दीपांकर भुइयां को गोली मार दी। गोली दीपांकर की जांघ में लगी, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।
घटना के वक्त दीपांकर अपनी मां के साथ घर के गेट पर खड़ा था। गोली लगते ही वह घर के अंदर भागा और उसकी मां ने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया। सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपांकर को इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि दीपांकर हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। आठ महीने पहले उसे सुभाष प्रमाणिक पर फायरिंग के आरोप में जेल भेजा गया था। घायल दीपांकर ने मोहित प्रमाणिक पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि मोहित के साथ सुजल, रोहित, मुकेश, जीतू और एक अन्य युवक भी शामिल थे।
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। एसडीपीओ समीर सवैया और थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इलाके की जांच की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं और हमलावरों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है।