जमशेदपुर -हथियारों की खरीद-बिक्री करते तीन अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और पिस्टल बरामद

KK Sagar
1 Min Read

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के राम नगर स्थित खरकई नदी किनारे से पुलिस ने हथियारों की खरीद-बिक्री कर रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया।

तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बिष्टुपुर निवासी शाहरुख खान हथियारों की बिक्री करता है और वह ललित यादव एवं राकेश कुमार को हथियार देने आया था।

सिटी एसपी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....