डीसी ऑन एक्शन मोड : 70 से अधिक शिकायतों पर उपायुक्त ने दिए तुरंत निष्पादन के आदेश, जनता को मिली राहत

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायतों से आए नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उपायुक्त के समक्ष कुल 70 से अधिक नागरिकों ने व्यक्तिगत, सामाजिक व प्रशासनिक स्तर की समस्याएं रखी।

प्राप्त शिकायतों में शिक्षा के लिए ऋण की आवश्यकता, खेल कोटा से चौकीदार पद पर नियुक्ति, भूमि अतिक्रमण, आपसी विवाद, बीपीएल सूची में नामांकन, आदर्श सोसाइटी चुनाव संबंधी, जमीन संबंधी विवाद, पेंशन, पारिवारिक विवाद और जनहित से जुड़ी अन्य समस्याएं शामिल रही।

उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए त्वरित जांच व निष्पादन का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत की समयबद्ध व न्यायसंगत ढंग से जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके। उन्होने सभी आवेदकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस नागरिकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का एक सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए प्रशासन आम लोगों की समस्याओं को न केवल सुनता है, बल्कि समाधान के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन को धरातल पर उतारना है।

Share This Article