धनबाद में जल संरक्षण को मिली रफ्तार: अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का होगा डिजिटल रिकॉर्ड, 15 दिनों में सर्वे पूरा करने का आदेश

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद: अमृत सरोवर योजना के दूसरे चरण को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने जिले में जीर्णोद्धार की आवश्यकता वाले तालाबों के सर्वेक्षण को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। सरकारी भूमि पर निर्मित सामुदायिक सिंचाई तालाबों का जीर्णोद्धार, मत्स्य पालन के लिए सामुदायिक तालाबों का निर्माण तथा पुराने तालाबों का पुनरुद्धार अत्यंत आवश्यक है।

इसके लिए प्रखंड, पंचायत, ग्राम एवं तालाब का नाम, तालाब का प्रकार, रकवा, खाता व प्लॉट नंबर के साथ जियो टैग फोटो सहित पूरी जानकारी 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी और जलछाजन के तकनीकी विशेषज्ञ को दिया गया।

बैठक में डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीआरडीए के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....