जमशेदपुर। जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा नए सत्र के छात्रों के साथ एक नई शुरुआत करते हुए विभाग में इंनडोर प्लांट लगाया जिसमें रसायन विभाग के ऑनर्स और सब्सिडरी के छात्रों ने अपने नाम के गमलों में इंनडोर प्लांट लगाते हुए यह संकल्प लिया कि आने वाले 3 सालों में वे अपने द्वारा लगाए गए पौधों की उचित देखभाल करेंगे और उसे संरक्षित करेंगे । इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के लिए पहल करेंगे ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक ने विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुमन कुमारी की प्रशंसा की उन्होंने छात्रों द्वारा की गई नई पहल की भी प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने निवास के आसपास भी इस तरह के अभ्यास को अपनाते हुए वृक्षारोपण एवं संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग के अरविंद कुमार ने प्राचार्य का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पर्यावरण को संतुलन करना भी हर छात्रों का कर्तव्य है और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहेंगे ।