चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव: ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद पहली राजनीतिक अग्निपरीक्षा, 23 जून को आएंगे नतीजे

KK Sagar
3 Min Read

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की ये सीटें हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और सुरक्षा स्थितियों के मद्देनज़र बेहद अहम मानी जा रही हैं। यह चुनाव पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हो रहे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों की लोकप्रियता की असली परीक्षा है। परिणाम 23 जून को घोषित किए जाएंगे।

🔹 गुजरात: कडी और विसावदर में त्रिकोणीय मुकाबला

गुजरात की दो सीटों — कडी और विसावदर में उपचुनाव हो रहे हैं।

कडी सीट बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन से खाली हुई थी।

बीजेपी: राजेंद्र चावड़ा

कांग्रेस: रमेश चावड़ा

आम आदमी पार्टी: जगदीश चावड़ा

विसावदर सीट भयानी भूपेन्द्रभाई के इस्तीफे से खाली हुई।

बीजेपी: किरीट पटेल

कांग्रेस: नितिन रणपरिया

आप: गोपाल इटालिया
यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय है और सभी की नजर इस पर टिकी है कि कौन बाजी मारेगा।

🔹 केरल: नीलांबुर सीट कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल

नीलांबुर विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए बेहद खास है क्योंकि यह प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड के अंतर्गत आती है।

कांग्रेस ने दिवंगत विधायक आर्यदान मोहम्मद के बेटे आर्यदान शौकत को टिकट दिया है।

एलडीएफ ने एम. स्वराज को उतारा है।
कांग्रेस ने इसे 2026 विधानसभा चुनावों का “सेमीफाइनल” बताया है।

🔹 पश्चिम बंगाल: कालीगंज में टीएमसी की अग्निपरीक्षा

कालीगंज सीट टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद खाली हुई थी।

टीएमसी ने उनकी बेटी अलीफा अहमद को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी: आशीष घोष

कांग्रेस-वाम गठबंधन: काबिल उद्दीन शेख
यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय है, और महिला एवं अल्पसंख्यक वोट निर्णायक साबित हो सकते हैं।

🔹 पंजाब: लुधियाना पश्चिम सीट पर केजरीवाल की प्रतिष्ठा दांव पर

लुधियाना (पश्चिम) सीट आम आदमी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उतारा है।

कांग्रेस: भारत भूषण आशु

बीजेपी: जीवन गुप्ता

शिअद: पारुपकर सिंह घुम्मन
यह सीट केजरीवाल की आगामी रणनीति और दिल्ली-पंजाब समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....