NH-33 डायवर्ट: पारडीह चौक पर भारी बारिश ने रोका रास्ता, बड़े वाहनों के लिए नया रूट

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पारडीह चौक के पास NH-33 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से रुक गया है। शहर में प्रवेश करने वाले और बाहर जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।

बहरागोड़ा और घाटशिला से आने वाले वाहनों के लिए
बहरागोड़ा और घाटशिला की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सुरदा क्रॉसिंग (मउभंडार) अंडरपास से मोड़ दिया जाएगा। ये वाहन फिर सुरदा चौक (मुसाबनी-हाता मुख्य मार्ग), हाता चौक, और जमशेदपुर रेलवे स्टेशन होते हुए आगे बढ़ेंगे। रांची की ओर जाने के लिए, इन वाहनों को आदित्यपुर/कदमा टोल ब्रिज या डोबो नया पुल का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

रांची से आने वाले वाहनों के लिए
रांची की ओर से आ रहे भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग कांड्रा से शुरू होगा। ये वाहन आदित्यपुर-टाटानगर रेलवे स्टेशन, हाता चौक, और सुरदा चौक (मुसाबनी-हाता मुख्य मार्ग) होते हुए आगे बढ़ेंगे। इसके बाद, वे सुरदा क्रॉसिंग (मउभंडार) अंडरपास से होते हुए बहरागोड़ा और घाटशिला की ओर निकल सकेंगे।

यह व्यवस्था अगले आदेश तक या NH-33 के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत होने तक लागू रहेगी। यात्रियों और चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे सहयोग करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Share This Article