Homeधनबादनीरज सिंह हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को फिर से बुलाए जाने की...

नीरज सिंह हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को फिर से बुलाए जाने की पूर्व विधायक संजीव सिंह व डब्लू मिश्रा की अर्जी खारिज

मिरर मीडिया धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड के चश्मदीद गवाह आदित्य राज व पूर्व डिप्टी मेयर एक्लव्य सिंह को गवाही हेतु फिर से बुलाए जाने की पूर्व विधायक संजीव सिंह व डब्लू मिश्रा की अर्जी बुधवार को अदालत ने खारिज कर दी। अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश दिया है। ज्ञातव्य हो कि 21 मार्च 2017 के संध्या 7 बजे जब नीरज सिंह अपने फॉच्यूनर कार जेएच10एआर-4500 से सरायढ़ेला स्थित अपने आवास रघुकुल लौट रहे थे तभी दिनदहाड़े गोलियां चली और उनकी हत्या कर दी गई।

घटना के वक्त वह ड्राईवर के साथ आगे सीट पर बैठे थे। पीछे के सीट पर उनका सहायक सरायढ़ेला न्यू कॉलोनी निवासी अशोक यादव और दो निजी अंगरक्षक मुन्ना तिवारी बैठे थे। स्टील गेट के पास बने स्पीड ब्रेकर पर नीरज की गाड़ी की रफ्तार कम होते ही दो बाईक पर सवार कम से कम 4 हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियों की बरसात कर हत्या कर दी थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular