जमशेडपुर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 सत्र 2020-21 का पुरस्कार वितरण समारोह में रोटरी क्लब जमशेदपुर मिड टाउन की कुसुम ठाकुर को उनके विशिष्ट सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिनमें श्रेष्ठ प्रेसिडेंट, श्रेष्ठ महिला प्रेसिडेंट, सर्वश्रेष्ठ पोलियो प्लस, सर्वश्रेष्ठ क्लब मैग्जीन, विशिष्ट सामुदायिक सेवा, इत्यादि से नवजा गया। कुसुम को रोटरी इंटरनेशनल की ओर से प्रेसिडेंशियल साइटेशन भी प्रदान किया गया। इस पुरसकार वितरण का आयोजन धनबाद के एक होटल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सत्र 2020-21 के राजन गंडोत्रा की देख रेख में संपन्न हुआ। इस समारोह में बिहार झारखंड के प्रेसिडेंट और रोटेरियन को सत्र 2020-21 में किए गए विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। मौके पर कुसुम ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान केवल रोटेरियन कुसुम का ही नहीं, रोटरी क्लब जमशेदपुर मिड टाउन के सभी सदस्यों का है।