खनन कार्य के बाद भी खदान में रोके गए मजदूर: प्रबंधक पर लापरवाही का गंभीर आरोप

KK Sagar
2 Min Read


अंडाल के सिदुली कोरे स्थित कोलियरी में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार की देर रात खदान में काम कर रहे मजदूरों ने आरोप लगाया कि कोलियरी मैनेजर द्वारा काम समाप्त होने के बावजूद उन्हें खदान के भीतर जबरन रोके रखा गया। इस घटना को लेकर खदान मजदूरों में भारी आक्रोश है।

सूत्रों के अनुसार, कोलियरी का हॉलेज सिस्टम खराब हो गया था, जिसकी वजह से मजदूरों को खदान के भीतर ही रुकना पड़ा। मजदूरों ने बताया कि न सिर्फ खदान के नीचे का वातावरण बेहद अस्वच्छ था, बल्कि ऑक्सीजन की कमी और भीषण गर्मी ने उनकी जान जोखिम में डाल दी। सुरक्षा के अभाव में काम करना उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता था।

खनिक प्रणव राय और राजाराम पासवान ने जानकारी दी कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे खनन कार्य शुरू हुआ था। जब खदान में तकनीकी खराबी आई, तो कुछ अधिकारियों ने मजदूरों को ऊपर आने को कहा। लेकिन जब मजदूर ऊपर जाने लगे तो उन्हें रोका गया और कहा गया कि प्रबंधक के आदेशानुसार, जब तक काम पूरा नहीं होता, कोई ऊपर नहीं जाएगा।

मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन नीचे रुकने को कहा गया, जबकि उस समय न तो पर्याप्त सुरक्षा थी और न ही ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था। इसको लेकर मजदूरों ने विरोध जताया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

सूत्रों के मुताबिक, विरोध बढ़ता देख अंततः रात करीब एक बजे मजदूरों को बाहर निकाला गया। हालांकि, जिस कोलियरी प्रबंधक पर यह गंभीर आरोप लगे हैं, वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....