Bihar: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ भभुआ सिविल कोर्ट में परिवाद दायर, पीएम मोदी की मां के अपमान का मामला

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा हाई है। एसआईआर को लेकर कांग्रे नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी को लेकर की गई अपमाजनक टिप्पणी के बाद सियासी बवाल बढ़ गया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने को लेकर भभुआ सिविल कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ याचिका दायर की गई है।

बता दें कि दरभंगा के मिठौली में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा की जनसभा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में भभुआ सिविल कोर्ट में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ परिवाद दायर कराया गया है। भभुआ जिले के भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे ने ये याचिका दायर की है।

पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ता दुःखी

बीजेपी नेता दुर्गेश चौबे ने दर्ज कराई है। उनका कहना है कि दरभंगा के मिठौली जनसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद थे और मंच से प्रधानमंत्री और उनकी माता के बारे में अपशब्द कहे गए। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई है। चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में लगातार विकास कार्य कर रहे हैं, ऐसे में उनके प्रति असम्मानजनक शब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं भभुआ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे की ओर से इस मामले में औपचारिक याचिका दर्ज कर दी गई है।

Share This Article