मिरर मीडिया : विभिन्न विषयों को लेकर आज अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद से मिलकर शिक्षा एवं शिक्षक हित के विभिन्न विषयों पर वार्ता करते हुए अवगत कराया।
DSE से की गई विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के अनुसार –
👉13 सितंबर को घोषित गणेश चतुर्थी अवकाश में संशोधन कर 31/08/2022 को गणेश चतुर्थी अवकाश घोषित करने के विषय पर सहमति प्रदान करते हुए आवश्यक कार्यालय आदेश निर्गत किया गया।
👉बायोमैट्रिक उपस्थिति के हार्ड कॉपी प्रत्येक माह अनुपस्थिति विवरण के साथ देने के मुद्दे पर जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद के द्वारा बताया गया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति का सॉफ्ट कॉपी को ही मैसेंजर को फॉरवर्ड करना है। हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
👉मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत गोदाम से विद्यालय तक चावल पहुंचाने हेतु जिले में धनबाद प्रखण्ड की भांति सभी प्रखंडों में Door Step Delivery की व्यवस्था लागू करने हेतु इस विषय को मध्याह्न भोजन योजना के स्टीयरिंग कमिटी की बैठक में रखा जाएगा।
👉वेतन निर्धारण के क्रम में बंचिंग के विषय का समाधान करने पर सहमति प्रदान किया गया।
👉सेवा संपुष्टि हेतु जमा शेष सेवा पुस्तिका को शीघ्र ही निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के कार्यालय को वापस कर दिया जायेगा। साथ ही संगठन के द्वारा सभी शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में वेतन वृद्धि दर्ज करना एवं सेवा सत्यापन कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाएगा।
वहीं धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक ने इन सभी विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह,अनिल कुमार, राजकुमार वर्मा,शंभू शरण अम्बष्ट,अशोक कुमार, नीरज मिश्रा,विजय कुमार,संजय कुमार प्रसाद,राजकुमार,प्रीतम कुमार समेत अन्य शामिल थे।