HomeदेशUGC ने 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज की जारी की लिस्ट : दिल्ली से...

UGC ने 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज की जारी की लिस्ट : दिल्ली से 8 तो यूपी से हैं 4

मिरर मीडिया : UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) ने देशभर में चल रहें ऐसे 21 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है जो डिग्री देने के लिए मान्य नहीं है फिर भी संचालित किए जा रहे हैं। UGC के द्वारा जारी किये गए नोटिस के अनुसार 21 फर्जी विश्वविद्यालय यूजीसी एक्ट 1956 के खिलाफ संचालित किए जा रहे हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक दिल्ली के सबसे ज्यादा यानी कुल 8 विश्वविद्यालय हैं जबकि 4 यूपी से हैं।

UGC द्वारा जारी किये गए फर्जी विश्वविद्यालय

👉ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज, अलीपुर, दिल्ली
👉कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरयागंज, दिल्ली
👉यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
👉वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
👉एडीआर सेंट्रिक ज्यूरीडीसीएल यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
👉इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
👉विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट
👉अध्यात्मिक विश्वविद्यालय, दिल्ली
👉वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगौम, कर्नाटक
👉सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, केरला
👉राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
👉इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
👉इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
👉गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज
👉नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कांपलेक्स होम्योपैथी, कानपुर
👉नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ, यूपी
👉नबभारत शिक्षा परिषद, शक्तिनगर, राउरकेला
👉नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, ओडिशा
👉श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, पुडुचेरी
👉क्राइस्ट न्यू टेस्टमेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular