Homeधनबादरामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य हेतु चिरकुंडा से गलफरबाड़ी तक...

रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य हेतु चिरकुंडा से गलफरबाड़ी तक निकाला गया फ्लैग मार्च

मिरर मीडिया : रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु क्षेत्र मे शांति कायम करने के उद्देश्य से एग्यारकुंड बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं एसडीपीओ पितांबर सिंह खैरवार के नेतृत्व मे फ्लेग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च चिरकुंडा थाना से निकलकर तालडांगा, कुमारधुबी, शिवलीबाड़ी होते हुए गलफरबाड़ी मोड़ पहुंचा।

वही फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे बीडीओ एवं एसडीपीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रामनवमी में किसी तरह की कोई अशांति ना फैले इसे लेकर जर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। आज हमलोगन ने चिरकुंडा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर यह संदेश देने का प्रयास किया है की पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का होता है। सभी मिलजुल कर इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करें। किसी भी प्रकार के अफवाहो पर ध्यान न दें।

मौके पर चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पासवान, चिरकुंडा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह, गलफरबाडी ओपी प्रभारी संजय उरांव, मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौजुद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular