धनबाद शहर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है। ताजा घटना ओजोन गैलेरिया मॉल के पास स्थित बिग बाजार क्षेत्र की है, जहां गुरुवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति का नाम सुनील कुमार बर्णवाल है। हमलावरों ने मॉल के चौथे फ्लोर पर स्थित INoX के बाहर उन्हें निशाना बनाकर तीन राउंड फायरिंग की। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस बीच ये बातें निकल कर सामने आ रही है कि घायल शख्स बाथरूम गया था और गोली चलाने वाला भी उसके ही परिचित बताए जा रहे हैं जबकि जिस बन्दुक से गोली चलाई गई है वह भी लाइसेंस वाली है ऐसा बताया जा रहा है। वहीं दोनों शख्स inox में फ़िल्म देखने गए होंगे ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है जिस शख्स को पेट में गोली लगी है वह बाथरूम से चिल्लाते हुए बाहर निकला था, हालांकि पुलिस फिलहाल CCTV फूटेज खंगाल रही है जिसके बाद ही सारी वारदात और उसकी वजह सामने आ पाएगी।

फिलहाल के घायल सुनील कुमार को तत्काल इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानेदार नूतन मोदी और डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
फिलहाल मॉल में मौजूद सभी लोगों को वहीं रोका गया है और किसी को भी बाहर या अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और पूरे मॉल को घेर लिया गया है।