जोगता में तेज रफ्तार कोयला वाहन ने ली 52 वर्षीय कर्मी की जान, कतरास–धनबाद मार्ग एक घंटे तक रहा बाधित

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद – जोगता थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएसपी कार्यालय के सामने स्थित चर्च के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीसीसीएल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मुडीडीह कोलियरी के डी-12/14 नंबर कोल डंप की ओर जा रहे हाइवा (संख्या JH 10 CY-5281) की चपेट में आने से अंगारपथरा, लालटेन निवासी 52 वर्षीय पोखन भुइंया की जान चली गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया।

मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

घटना के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कतरास–धनबाद मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लापरवाही का आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार एजेंसियां कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार, लोयाबाद थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, तेतुलमारी पुलिस सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग

मृतक के पुत्र संदीप भुइंया ने बताया कि नया मोड़ के पास उन्होंने अपने पिता को सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा देखा, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

परिजनों ने ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी से उचित मुआवजा और दोषी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा था, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी में जुटी हुई थी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....