तेज रफ्तार वाहन टकरायी बिजली ऑफिस की चहारदीवारी से, टला बड़ा हादसा
1 min read
जमशेदपुर : करनडीह बिजली ऑफिस मेन गेट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक तेज़ रफ़्तार भारी वाहन अनियंत्रित होकर बिजली ऑफिस की चहारदीवारी को तोड़ दी। बिजली विभाग की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते-होते बच गया। बिजली विभाग के कर्मचारी सतर्क थे और बिजली काट दी। इस घटना में वाहन चालक बुरी तरह घायल हो गया। घटना से बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना के बाद सड़क को अवरूद्ध कर किस तरह से अनहोनी घटना को टाला गया। भारी वाहन का परिचालन समय के ठीक विपरीत किया जा रहा था। जबकि घटनास्थल से ठीक 200 मीटर की दूरी पर ही ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी कर रही थी। भारी वाहन को रोकने तक का काम नहीं किया गया। वाहन के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी रफ्तार तेज होने के कारण वह पुलिया पर वाहन को नियंत्रण में नहीं रख सका और सीधे बिजली ऑफिस की चहारदीवारी से टकरा गया।