Dhanbad में चलाए जा रहें मिशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलयात्रियों का चोरी किया गया दो मोबाइल और एक पर्स के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को निरीक्षण के दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। RPF द्वारा पूछने पर अपना नाम समसुद्दीन अंसारी बताया जो देवघर का रहने वाला था।
उक्त व्यक्ति के पास चेक करने पर उसके पॉकेट से एक सफेद रंग का VIVO-1610 स्मार्टफोन, एक नीले रंग का VIVO Y21G स्मार्टफोन, तथा एक मैरून रंग का पर्स 1000/- नकद के साथ बरामद हुआ। आगे कड़ाई से पूछने पर बताया कि अप अलेप्पी एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रियों के पॉकेट से दो मोबाइल तथा पर्स चोरी कर लिया। चोरित व बरामद सामान का कुल अनुमानित मूल्य 21,000/- रुपये है।
इधर ASI शशिकांत तिवारी के द्वारा दो मोबाईल तथा एक पर्स को जब्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत पत्र के साथ राजकीय रेल थाना अग्रसारित किया गया।