HomeधनबादDhanbadलीगल ऐड डिफेंस कांउसिल की तीन सदस्यीय टीम ने धनबाद जेल का...

लीगल ऐड डिफेंस कांउसिल की तीन सदस्यीय टीम ने धनबाद जेल का किया दौरा : बंदियों को दी गई कानून सम्बंधित कई जानकारी



मिरर मीडिया धनबाद :  जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर मार्च माह के दूसरे रविवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल की तीन सदस्यीय टीम ने धनबाद जेल का दौरा किया।

इस बाबत टीम ने जेल में बंद बंदियों की समस्याओं को सुना। वैसे आठ बंदियों की पहचान की गई जिनकी ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाला कोई नहीं है। पैरवीकार के अभाव में वह लोग अदालत में अपना पक्ष नहीं रख पा रहे थे। जिसके कारण वह जेल में बंद है। तथा उन  बंदियों की भी जानकारी ली गई जिन्हें सजा हो चुकी है परंतु पैसे के अभाव के कारण या अन्य कारणों से उनकी अपील ऊपरी अदालत में दाखिल नहीं हुई है।

अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि टीम को मंडल कारा में आठ ऐसे बंदी मिले जिनकी ओर से अदालत में पैरवी करने वाला कोई नहीं है उनके घर के लोग भी उनसे मिलने जेल नहीं आ रहे। टीम ने बंदियों को हर संभव निशुल्क कानूनी सुविधा देने का आश्वासन दिया।

टीम में चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल कुमार विमलेंदू, सहायक लीगल डिफेंस काउंसिल सुमन कुमार पाठक, कन्हैया लाल ठाकुर शामिल थे। जिनके द्वारा बंदियों को विभिन्न कानूनों और सरकार कीविभिन्न योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गई। बंदियों को बताया गया कि कारागार में बंदियों एवं उनके परिवारों का अधिकारों का संरक्षण हो सके इसके लिए झालसा द्वारा कर्तव्य परियोजना चलाई जा रही है जिसके तहत बंदियों के परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं  का लाभ उनके पात्रता के अनुसार दिलाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES