बंद लिफाफे में चिठ्ठी लेकर सीएम सचिवालय से एक कर्मी पहुंचा ED कार्यालय : पूछताछ के लिए CM को आज होना था उपस्थित
1 min read
मिरर मीडिया : ED ने जमीन से जुड़े मामले में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। लेकिन आज भी वे ED कार्यालय नहीं पहुंचे। वहीं इस सन्दर्भ में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम सचिवालय से एक कर्मी बंद लिफाफे में चिट्ठी लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा है। हालांकि इसपर अभी कुछ भी कहना अतिश्योक्ति ही होगी।
बता दें कि 24 अगस्त को सीएम हेमंत को ED ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था हालांकि उनके ED कार्यालय पहुंचने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इधर सीएम के ऑफिस आने को लेकर सारे इंतजाम कर लिए गए थे। ईडी और रांची पुलिस ने ईडी दफ्तर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईडी दफ्तर के आस-पास झारखंड पुलिस के साथ सीआरपीएफ को तैनात किया गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा था उस वक्त भी किन्ही कारणों का हवाला देकर वे कार्यालय नहीं पहुंचे थे और आगे के लिए समय मांगा था।