धनबाद यार्ड में रेल संपत्ति चोरी करते युवक गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मंडल अंतर्गत रेसुब पोस्ट धनबाद की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए धनबाद यार्ड में चोरी की रेल संपत्ति के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।

रेसुब अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान फहीम अख्तर उर्फ़ मिथुन (31 वर्ष), पिता- स्व. गुलाम मुस्तफा, निवासी- हटियाटांड लोको बाज़ार गोमो, थाना- तोपचांची, जिला- धनबाद के रूप में हुई है। उसके पास से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का एक अदद CST-9 प्लेट बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1280 रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और चोरी की गई रेल संपत्ति को कबाड़ी को बेचकर पैसे कमा लेता है। लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब और वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

घटना की सूचना पर पालिक मिंज की लिखित शिकायत के आधार पर रेसुब पोस्ट धनबाद कांड संख्या 26/25, दिनांक 31/08/2025, U/S 3 RP(UP) Act के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच का जिम्मा कुंदन कुमार को सौंपा गया है।

गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय को अग्रसरित किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गौरतलब है कि आरोपी फहीम अख्तर के खिलाफ पहले भी GRPS गोमो थाना कांड संख्या 09/21, दिनांक 28/07/21, अंतर्गत धारा 379/411 IPC में मामला दर्ज है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....