धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंटा–रखीतपुर रेलखंड पर जून महीने में दो बार रेल हादसे की साजिश रची गई थी। जांच में सामने आया कि यह दोनों घटनाएं एक ही व्यक्ति ने की थीं। लगातार निगरानी और सोशल मीडिया ट्रैपिंग के जरिये पुलिस ने फकीराडीह निवासी अभिमन्यु गोप को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
ऐसे हुई थी घटनाएं
04 जून को रात 11:55 बजे कंट्रोल को सूचना मिली कि प्रधानखंटा और रखीतपुर स्टेशन के बीच किसी ने रेलवे ट्रैक पर आयरन स्लीपर रख दिया है। मौके पर PWI/PEH और जांच टीम ने पहुंचकर FOG SIGNAL POST के रूप में गाड़े गए स्लीपर को जब्त किया। यह घटना जानमाल के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती थी।
इसके बाद 08 जून को उसी रेलखंड के किलोमीटर संख्या 4/P7 और 4/P8 के बीच फिर से आयरन शटरिंग प्लेट रखी गई। इस मामले में बलियापुर थाने में कांड संख्या 138/25 दर्ज किया गया। दोनों घटनाओं के तौर-तरीके और समय देखकर स्पष्ट हो गया कि इन्हें एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया।
जांच में खुला राज
जांच से पता चला कि प्रधानखंटा–सिंदरी के बीच 11.6 किलोमीटर रेल दोहरीकरण का काम STS Infracon Limited कंपनी कर रही थी। अभिमन्यु गोप इसी कंपनी के लिए मिट्टी भराई में हाईवा चलाता था। बैटरी, तेल और कॉपर केबल चोरी करने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसी से नाराज होकर उसने कंपनी को फंसाने और नुकसान पहुंचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर आयरन स्लीपर और शटरिंग प्लेट रख दी।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
अभियुक्त का मोबाइल नंबर ट्रैक कर लगातार लोकेशन ली गई।
मुखबिरों और सोशल मीडिया की मदद से उसका पता लगाया गया।
07 सितम्बर को बलियापुर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के पास संयुक्त गश्ती दल ने उसे मोटरसाइकिल (JH10BE7375) के साथ दबोच लिया।
पूछताछ में उसने 04 और 08 जून की घटनाओं को कबूल किया।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद बलियापुर थाना प्रभारी को सूचना दी गई। पूछताछ में अभियुक्त ने दोनों मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। रिमांड की प्रक्रिया पूरी कर उसे माननीय रेलवे न्यायालय अग्रसारित किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।