डिगवाडीह, 13 मार्च 2025: बीसीसीएल में दिनांक 13 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा (Annual Mines Safety Fortnight) के फाइनल डे फंक्शन का आयोजन 12 मार्च 2025 को डिगवाडीह स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में ए बी ओ सी पी माइन ब्लॉक टू क्षेत्र ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमता का परिचय देते हुए इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन में प्रथम पुरस्कार, इलूमिनेशन में प्रथम पुरस्कार, क्षेत्रीय कर्मशाला की सुरक्षा एवं रखरखाव में सम्मान प्राप्त किया। साथ ही, पूरे बीसीसीएल में ओवरऑल श्रेणी में सेकंड रनर अप का पुरस्कार भी इस क्षेत्र को मिला।
कर्मचारियों ने मनाई सफलता, अगले वर्ष के लिए लिया संकल्प
आज, 13 मार्च 2025 को ए बी ओ सी पी माइन ब्लॉक टू क्षेत्र के प्रांगण में परियोजना पदाधिकारी टी. एस. चौहान, प्रबंधक रणविजय सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और आगामी वर्ष में और अधिक पुरस्कार जीतने का संकल्प लिया।
इसके पश्चात, सुरक्षा पदाधिकारी ने न्यू बेनीडीह पैच, न्यू न्यूदखुरकी पैच, हाइ वॉल पैच और विभागीय कर्मशाला का दौरा किया। भोलानाथ बनर्जी की उपस्थिति में कर्मियों के बीच इस शानदार उपलब्धि की चर्चा की गई और भविष्य में और अधिक सुधार के लिए प्रेरित किया गया।
इस सफलता के लिए सभी कर्मवीरों के अथक परिश्रम और टीम वर्क को श्रेय दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का परिणाम है।