मिरर मीडिया : दी आर्ट ऑफ लिविंग की अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षिका श्रेया चुग के साथ आज राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में 150 लोगो ने इंट्यूशन प्रोग्राम का लाभ उठाया। इस बाबत हिमाचल प्रदेश की वरीय प्रशिक्षिका श्रद्धा रुक्मणि देवी और धनबाद की वरीय प्रशिक्षिका सोनाली सिंह ने सुगम कराया।

वहीं धनबाद के अलावा बोकारो, जमशेदपुर, हजारीबाग, पटना, जामताड़ा, दुर्गापुर, चिरकुंडा, अंडाल, बेगूसराय, कतरासगढ सहित अन्य जिले से 55 बच्चो के साथ उनके माता-पिता एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

इस कार्यशाला को सफल व सुचारू रूप से आयोजन में दी आर्ट ऑफ लिविंग झारखंड चिल्ड्रेन एंड टीन्स कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह, के साथ प्रशिक्षिका अनुप्रिया गुप्ता, वॉलंटियर सोनी कुमारी, पिंटू सिंह, बबिता सिंह, बिनोद तुलसियान, प्रिंसिपल सुमंत मिश्रा, रामाधार प्रसाद इत्यादि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।