Homeधनबादनौ सूत्री मांगों को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन :...

नौ सूत्री मांगों को लेकर अभाविप ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन : 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

मिरर मीडिया : नौ सूत्री मांगों को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा।

इस बाबत कुलपति के समक्ष सभी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिनों की समय सीमा दी है जिसके बाद छात्र उग्र आंदोलन और तालाबंदी करने को मजबूर होगी।

निम्नलिखित 9 सूत्री मांग –

1. प्लेसमेंट सेल पूरी तरह ठप है
2. सेंट्रल लाइब्रेरी को लेकर कोई विचार नहीं
3. विभागीय लाइब्रेरी में किताबो की कमी.
4. दीक्षांत समारोह को लेकर कोई विचार नहीं.
5. अत्याधुनिक भवन बनाने के बाद भी व्यवसायिक की पढ़ाई अभी पुरानी भवन में
6. वाशरूम की जर्जर स्थिती
7. मेडिकल रूम की व्यवस्था
8. सब्सिडियरी क्लास की व्यवस्था
9. प्रयोगशाला की व्यवस्था

गौरतलब है कि छात्रों ने कुछ दिनों पहले ही प्लेसमेंट सहित अन्य कई मुद्दों पर कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अभी तक प्लेसमेंट सेल को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है। जबकि कुलपती ने प्लेसमेंट के मुद्दे को लेकर कहा की मै  प्लेसमेंट सेल को लेकर कार्य करने में असमर्थ रहा हूं, सभी को वीसी ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द प्लेसमेंट सेल के समस्याओं पर विद्यार्थी को निजात मिलेगी।

मौके पर प्रादेशिक विश्वविद्यालय सह संयोजक प्रणव गुप्ता, दिशा दित्या, आनंद कुमार, सोनू, रीतू, मनीषा, ऋषि, अमनजीत मेहता, दीपक, सन्नी, अंशु के साथ साथ अन्य विभाग के कई छात्र और छात्रा मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!