भुगतान नहीं तो काम नहीं नारे के साथ ऊर्जा मित्रों ने बकाया मानदेय को लेकर बिजली जीएम कार्यालय का किया घेराव

मिरर मीडिया : गुरुवार को अपनी बकाया मानदेय की भुगतान को लेकर ऊर्जा मित्रों ने बिजली जीएम कार्यालय का घेराव किया। धनबाद डिवीजन के सैकड़ों ऊर्जा मित्रों ने भुगतान बंद तो काम बंद का नारा बुलंद किया।

बिजली जीएम एचके सिंह ने मामले को जानकारी देते हुए बताया की ऊर्जा मित्रों की मांगे बिलकुल उचित है। मैंने इन्हें इसी लिए बुलाया था की भुगतान कर दिया जायेगा मगर तब तक काम बंद न करें। बिलिंग एजेंसी से बात हो गई है एक सप्ताह के अंदर इन्हे कुछ महीनो का भुगतान कर दिया जायेगा।

वहीं ऊर्जा मित्रों का कहना है कि एजेंसी द्वारा पिछले 8 महीने से बकाया मानदेय नहीं दिए जाने के कारण हम लोगों के परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जिससे भुखमरी की स्थिति नजर आ रही है। लगातार कई बार मांग पत्र देने के बाद भी बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। 10 दिसंबर को न्यू टाउन हाल में आश्वासन दिया गया था की भुगतान कर दिया जायेगा मगर अब तक भुगतान नहीं किया गया है। अब जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक काम भी नहीं होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles