डिजिटल डेस्क । धनबाद : ACB ने गिरिडीह के तीसरी अंचल के राजस्व उप निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,जमीन को ऑनलाइन के एवज़ में मांगे थे 5 हज़ार, धनबाद एसीबी की टीम ने गिरिडीह के तीसरी अंचल के हल्का 8 में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राम नरेश चौधरी को 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
मामला गिरिडीह के तीसरी अंचल का है जहां पुस्तैनी जमीन की रशीद ऑनलाइन कराने के एवज में राम नरेश चौधरी वहीँ के नरेश यादव से 5 हज़ार मांग रहे थे जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी से 16 फरवरी को की थी, इसके लिए पीड़ित सितंबर माह से ही राजस्व उप निरीक्षक के यहां चक्कर काट रहा था जिसके बाद ₹5000 की मांग राजस्व उप निरीक्षक द्वारा की गई थी।
सोमवार को एससीबी टीम ने राजस्व उप निरीक्षक को उसके कार्यालय से ₹5000 लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है वही धनबाद में देर शाम उसकी मेडिकल कराई गई जिसके बाद सुबह उसे जेल में भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – अब चैनपुर स्टेशन पर भी रुकेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस, दोनों ओर से दो-दो मिनट के ठहराव को मिली मंजूरी