मिरर मीडिया : बोकारो जिले के जरिडीह थाने में ASI पद पर कार्यरत गुप्तेश्वर पांडे को घुस लेते ACB की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के एक ड्राइवर की शिकायत पर ACB ने उसे गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शिकायतकर्ता महावीर महतो जरिडीह बिजली विभाग में कार्यरत है। हालांकि बिजली चोरी के एक मामले में खुद महावीर महतो भी आरोपी था। सूत्रों कि माने तो इस कांड में बिजली विभाग के जूनियर इंजिनियर सहित कई अन्य आरोपित भी थे। वहीं इसी मामले में केस डायरी लिखने को लेकर गुप्तेश्वर पांडे ने महावीर महतो से 3 हजार रूपये की मांग की।
इधर महावीर महतो द्वारा 3 दिन पूर्व किये गए शिकायत पर ACB ने जाल बिछाया और ACB द्वारा ही तय किये गए जगह जैना मोड़ पर महावीर महतो ने पैसे देने के लिए गुप्तेश्वर पांडे को बुलाया जहाँ पहले से घाट लगाए ACB की टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा।