अग्निपथ के विरोध में मासस का विरोध प्रदर्शन : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन
1 min read
मिरर मीडिया : केंद्र की सैनिक भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का आज फिर से विरोध प्रदर्शन धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर देखने को मिला। आपको बता दें कि अग्निपथ के विरुद्ध शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर मासस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की, साथ ही सरकार से अग्नीपथ योजना रद्द करने की मांग की।
वही मासस के युवा कार्यकारिणी सदस्य जगदीश रवानी ने बताया कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। मोदी सरकार ने अग्नीपथ योजना के तहत युवाओं को 4 साल का बहाली कर युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही मांग करते हुए कहा कि पहले की तरह जो योजना चल रही थी उसी के तहत सेना में बहाली की जाए। साथ ही अग्नीपथ योजना का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की। युवाओं द्वारा अग्नीपथ योजना के विरोध में देश में हुई छती पर उन्होंने कहा की देश के युवा अग्नीपथ योजना से काफी आक्रोश में है। हालांकि जिस प्रकार विरोध प्रदर्शन किया गया है वह सही नहीं है।