Homeधनबादकोरोना काल बीत गया पर 5 महीने की बकाया वेतन की मांग...

कोरोना काल बीत गया पर 5 महीने की बकाया वेतन की मांग को लेकर अब भी जद्दोजहद कर रहें है आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी

मिरर मीडिया : कोरोना काल बीत गया पर 5 महीने की बकाया वेतन की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी अब भी जद्दोजहद कर रहें है। इस बाबत 5 महीने की बकाया वेतन की मांग को लेकर कोरोना काल में काम करने वाले आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन का घेराव कर समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा ।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पूरे कोरोना काल में इमानदारी से जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई उस वक्त  स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 12000 वेतन के साथ साथ प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा लेकिन प्रोत्साहन राशि की बात तो दूर 12000 वेतन की जगह  8000 वेतन की शुरुआत की गई जिसमें भी पिछले 5 महीनों से वेतन नहीं दीया गया जबकि कई बार सिविल सर्जन एवं धनबाद उपायुक्त से भी वार्ता की गई लेकिन किसी भी तरह का कोई निष्कर्ष नहीं निकला थक हार कर सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर 5 महीनों का बकाया वेतन नहीं दिया गया तो धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन करेंगे ।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular