जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने मोहर्रम को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया। बैठक में नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को साफ सफाई कार्यों को पूरा करने का जिम्मा दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया मोहर्रम के जुलूस के गुजरने वाले क्षेत्रों में बिल्डिंग मटेरियल, बालू, ईट आदि को हटवा लेने का निर्देश दिया गया और रास्ते में नाली के कल्वर्ट को बंद करने का निर्देश दिया गया। नाली को खुला नहीं छोड़ने और उसे कल्वर्ट लगाकर ढकने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारी ने नगर प्रबंधकों को मुहर्रम के अवसर पर साफ सफाई के कार्यों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारी ने आजाद बस्ती, मुंशी मोहल्ला, आजाद नगर, जाकिर नगर, चेपा पुल, जवाहर नगर, ओल्ड पुरुलिया रोड व आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक निशांत कुमार को मुहर्रम के अवसर पर गुजरने वाले सड़कों में लाइट मरम्मत कराने का आदेश जारी किया गया। मुख्य सड़कों व जिस रूट से मुहर्रम का जुलूस गुजरेगा, उन सभी रूटों में सभी लाइट के मरम्मती का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ सफाई, लाइट आदि का कार्य देखने वाले संवेदक को युद्ध स्तर पर कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया और नगर प्रबंधकों को सभी संबंधित संवेदको को निर्देश देते हुए कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा उनके द्वारा नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई और लाइट मरम्मती आदि कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नगर प्रबंधकों व संबंधित संवेदको पर कार्रवाई किया जाएगा।
मुहर्रम जुलूस के तय रूट पर साफ सफाई, लाइट मरम्मती का काम पूरा करने का निर्देश, लापरवाही करने वाले संवेदकों पर होगी कार्रवाई
