अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धनबाद की प्रतिष्ठित IIT ISM ने महिलाओं को सम्मानित किया। ACIC IIT (ISM) फाउंडेशन ने आईआईटी (आईएसएम) एसीआईसी आईआईटी (आईएसएम) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की ग्रुप लीडर को सम्मानित कर उन्हें प्रेरित किया।
गुरुवार को गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर में आयोजित किये गए महिला दिवस के आयोजन में
में आईआईटी (आईएसएम) की दीप्ति लेडीज क्लब की अध्यक्ष गायत्री पटनायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। समारोह में समाज की ऐसी प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। समारोह में एसीआईसी आईआईटी (आईएसएम) फाउंडेशन से जुड़े विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के कुल 3 प्रशिक्षकों सहित ACIC द्वारा समर्थित चार महिला उद्यमी और संस्थान की i2h बिल्डिंग की दो महिला कर्मचारी को सम्मानित किया।
दो घंटे का यह समारोह सुबह करीब 11 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे समाप्त हुआ। कार्यक्रम में गायत्री पटनायक ने अच्छे और बुरे पालन-पोषण के बीच के अंतर को विस्तार से बताया कि कैसे जीवन के शुरुआती चरण में बच्चों को लाड़-प्यार देना उनके भविष्य को बर्बाद कर देता है। जबकि समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित कोल टाउन धनबाद की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा बजाज ने समारोह के दौरान उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से अवगत कराया और इस बात पर प्रकाश डाला कि थोड़ी सी देखभाल और सावधानी से ऐसे मुद्दों को संबोधित किया जा सकता है।
वहीं समारोह में उपस्थित आजम एम्बा प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक अरुणा तिर्की, ने महिलाओं को स्वरोजगार के अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने और जीवन में जोखिम लेने से नहीं हिचकिचाने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि अरुणा तिर्की के साथ 100 से अधिक महिलाएं सीधे तौर पर साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने 2016 में रांची में आदिवासी पारंपरिक व्यंजनों का अपना पहला रेस्तरां लॉन्च किया था, और अब सदियों पुराने आदिवासी व्यंजनों के पुनरुद्धार के लिए देश और विदेश में प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा उनका संगठन 5000 किसानों और वन उपज संग्राहकों के साथ भी काम करता है।