शास्त्रीनगर : माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई, उपद्रवियों को भेजा गया जेल

जमशेदपुर : शास्त्रीनगर में रविवार को माहौल बिगाड़ने के मामले में उपद्रवियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पन्न की गई विधि व्यवस्था की समस्या के दौरान की एक वीडियो वायरल हुई है। इस वीडियो में दिख रहे उपद्रवियों को चिन्हित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रशासनिक कार्य में बाधा पहुंचाते हुए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के प्रयास में विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है। इस मामले में भाजपा नेता अभय सिंह समेत 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को शहर में कई भाजपाईयों ने विरोध जताते हुए हंगामा भी किया। जिसके बाद उन सभी को भी हिरासत में ले लिया गया।

बता दें कि शास्त्रीनगर के बी-ब्लॉक 2 में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की घटना के बाद पूरे शहर में तनाव के हालात थे। जिसे लेकर आज दुकानों को शाम 5 बजे तक ही खुला रखने का फैसला लिया गया था। स्कूल, कोचिंग संस्थान भी बंद रहे। सड़कों पर भी भीड़ कम दिखी। जिला पुलिस ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। अफवाह ना फैले इसके लिए इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी। शास्त्रीनगर में धारा-144 अब भी लागू है। शहर के संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रहीं है। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। शांति और सद्भाव बना कर रखें।

Share This News

Latest Articles