झारखण्ड: देशभर में युवाओं के बीच आनलाइन गेम खेलने की बढ़ती लत अब खतरनाक होती जा रही है। इसकी लत पड़कर आए दिन युवक-युवतियों की जान जा रही है। इसके बावजूद आनलाइन गेम पर रोक नहीं लग रही है।
ताजा मामला झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर के रदीपुर ओपी क्षेत्र का है जहां शनिवार की रात 18 वर्षीय बाबूलाल मरांडी को फ्री फायर आनलाइन गेम खेलना इतना महंगा पड़ा कि रात के दो बजे वह घर से निकला और पत्थर खदान में कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक के पिता जितेन सोरेन ने बताया कि उसके बेटे को फ्री फायर आनलाइन गेम खेलने की लत थी। वह दिन रात आनलाइन गेम खेलता रहता था। शनिवार की रात खाना खाकर सभी लोग घर के अंदर सोए थे। बाबूलाल अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था। गेम खेलने के दौरान रात करीब दो बजे अचानक मारो मारो चिल्लाते हुए वह मोबाइल लेकर घर से निकलकर तेजी से दौड़ने लगा। मोबाइल पटककर बंद पड़े खदान की ओर दौड़ा। और खदान में कूद पड़ा।
वहीं रदीपुर ओपी प्रभारी चंदन गुप्ता ने रविवार को सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।