Homeधनबादई - समाधान, सीपीग्राम, एवं उच्च न्यायालय में लंबे समय से लंबित...

ई – समाधान, सीपीग्राम, एवं उच्च न्यायालय में लंबे समय से लंबित मामलों की अपर समाहर्ता ने की समीक्षा, शिकायतों को 30 दिनों के अंदर निष्पादन करने के निर्देश

धनबाद:अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने सोमवार को ई – समाधान, सीपीग्राम, विभाग से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों के अनुपालन, माननीय उच्चतम न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामले, जन शिकायत, सीपीग्राम तथा अन्य मामलों की समीक्षा की।
इस दौरान अपर समाहर्ता द्वारा शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय धनबाद के मुख्य परिसर के सामने अवस्थित कृषि फार्म की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने, डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी के बाउंड्रीवॉल एवं फेसिंग निर्माण करवाने, धनबाद हवाई अड्डा के चाहरदिवारी के आसपास अवस्थित विद्युत पोल को शिफ्ट करने, टुंडी प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र, पलमा के अधूरे भवन निर्माण कार्य को पूर्ण करने, जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2023 के सफल कार्यान्वयन करने, जिले के सरकारी विद्यालयों में ट्रांसफार्मर एवं बेंच डेस्क उपलब्ध करवाने, कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने, पीएम पोषण योजना अंतर्गत विद्यालयों को हाइट एवं वेट रिकॉर्डर उपलब्ध कराने, पीएम शहरी योजना के अंतर्गत विद्यालयों के पोर्टल पर निबंध करने, ई विद्या वाहिनी अंतर्गत सभी विद्यालयों से छात्रावास आंकड़ा का संकलन सुनिश्चित करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फैले हुए झोलाछाप फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई करने, केंद्र प्रायोजित मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिलों में संचालित संप्रेषण गृह के सुचारू रूप से संचालन करने, शहर में लटकते तार को दुरुस्त करवाने, आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में बिजली पहुंचाने समेत कई अन्य मामलों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समय पर सभी मामलों का निष्पादन करे। जन शिकायत के अर्जेंट मामलों का शीघ्र तथा अन्य शिकायतों का 30 दिन में निष्पादन करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे ई – समाधान पोर्टल पर अपनी शिकायतों को दर्ज कराएं। इससे शिकायत की प्रगति को शिकायतकर्ता ट्रैक कर सकेंगे। सीपीग्राम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को भी 30 दिन में निष्पादन करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता, एडीएम (सप्लाई) योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, रविंद्र ठाकुर सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहें।

Most Popular