सुरंगा में हुए भू धसान पर उपायुक्त ने मांगी रिपोर्ट,सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के निर्देश
मिरर मीडिया : कोयला शहर के नाम से पहचान बनाने वाले धनबाद जिले में अवैध खनन भी अब जोरो पर जारी है जिसके कारण भू धसान की घटना लगातार देखने को मिल रही हैं। हाल के दिनों में ईसीएल मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत कापा सारा आउटसोर्सिंग में भू धसान की घटना देखने को मिली उसके बाद बलियापुर क्षेत्र के सुरंगा में भी अवैध खनन के कारण जमीन धंस गई। जिला प्रशासन के संज्ञान के बाद अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई हाल के दिनों में बलियापुर सीओ की शिकायत पर गणेश यादव सहित 26 लोगों पर अवैध खनन का केस दर्ज किया गया। शनिवार को सुरंगा में हुए भुधसान से आसपास के ग्रामीण दहशत में है मगर तस्कर स्थानीय हैं इसलिए लोग विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।
लगातार हो रही भूधसान एवं अवैध खनन के मामले को धनबाद उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है उन्होने बताया कि संबंधित ईसीएल और बीसीसीएल प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपने हेतु निर्देशित किए गए हैं रिपोर्ट आने के बाद जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसके पहले भी धनबाद उपायुक्त ने अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु इसीएल एवं बीसीसीएल के प्रबंधकों को सुरक्षा मानकों के साथ-साथ सभी एहतियात बरतने के निर्देश दिए थे बावजूद अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा और आए दिन भू धसान के मामले सामने आते रहते है।

