जमशेदपुर : बकरीद पर्व 2023 के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित हुई। मौके पर एसओ जेएनएसी संजय कुमार, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम सुरेश यादव समेत सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित शांति समिति सदस्यों से पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उनसे सुझाव लिया गया। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया। बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण के लिए प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये गए हैं, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारियों को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया। वही थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक के फीडबैक पर भी चर्चा की गई। शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि थानावार शांति समिति की बैठक में उठाये गए मुद्दों पर अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। साथ ही साफ-सफाई व अन्य बिंदुओं पर भी अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा। बैठक के दौरान प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने व किसी भी व्यक्ति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने व शेयर करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए 13 सुपर जोनल दण्डाधिकारी, 10 सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी, 33 जोनल दण्डाधिकारी तथा 36 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।