HomeधनबादDhanbadकोयला राष्ट्र की धरोहर : अवैध खनन व चोरी पर प्रशासन सख्त...

कोयला राष्ट्र की धरोहर : अवैध खनन व चोरी पर प्रशासन सख्त कदम उठाए : मिलीभगत का संदेश जाना ठीक नहीं – राज्यपाल रमेश बैस

मिरर मीडिया : BCCL एवं IMMA के संयुक्त संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल शामिल होने धनबाद पहुंचे। जहाँ उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

आपको बता दें कि राज्य के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस धनबाद के कोयलानगर पहुंचे और राष्ट्रीय सम्मलेन में शामिल हुए। इस बाबत राज्यपाल ने जिले में हो रही कोयला चोरी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कोयला चोरी होना दुःखद है प्रशासन कोयला चोरी अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।

उन्होंने इसमें मिलीभगत की खबरों पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि मिलीभगत का संदेश जाना ठीक नहीं है यह काफी चिंतनीय है। क्यूंकि कोयला राष्ट्र की धरोहर है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular