रामवनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, स्टंट करने वालों से सख्ती से निपटेगा, अड्डेबाजी पर पाबंदी
1 min read
जमशेदपुर : रामवनवमी व माह-ए-रमजान के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में शहर के पेश-ए-इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्ष व महासचिव के साथ बैठक की। उपायुक्त ने उपस्थित सदस्यों से विधि व्यवस्था बनाए रखने में अपने स्तर से भी सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी की बातों का व्यापक असर होता है, ऐसे में मस्जिदों में नमाज के समय भी जिला प्रशासन की भावनाओं से सभी आयु वर्ग के लोगों को अवगत कराएं। ताकि सौहार्द्रपूर्ण व शांति के वातावरण में त्यौहार मनाया जाए। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाएं, रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क पर या धार्मिक स्थलों के पास अड्डाबाजी न हो इसे सभी प्रबुद्ध लोग अपने स्तर से सुनिश्चित करें।
स्टंट करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा ने कहा कि सभी धर्मों के लोग हर्षोल्लास से त्यौहार मनायें, शांति व विधि व्यवस्था को बनाये रखें, ऐसी कोई उद्दंडता नहीं करें कि कानूनी प्रक्रिया अपनानी पड़े। बाइक से स्टंट करने वाले तथा हुल्लड़बाज किस्म के युवाओं को चिन्हित कर काउंसिलिंग का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जाएगी व सख्ती से निपटा जाएगा।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार ने कहा कि असामान्य परिस्थितियों में कानून को हाथ में नहीं लेते हुए नजदीकी थाना या प्रशासन के उच्चाधिकारी को सूचना दें। अवांछित तत्व किसी भी धर्म या समुदाय के हों उन्हें चिन्हित करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
मौके पर मौजूद पेश-ए-इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्ष व महासचिव ने प्रशासन को अपनी ओर से आश्वस्त किया कि विधि व्यवस्था संधारण में हर संभव सहयोग मिलेगा। कुछ समस्याओं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि से उपायुक्त को अवगत कराया, साथ ही कुछ जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति व बैरिकेडिंग कराने की मांग की। उपायुक्त ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी, साथ ही समस्याओं का निदान जल्द किया जाएगा।