उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर बुधवार को टुंडी अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने टुंडी मुख्यालय स्थित बजरंगबली मंदिर से ब्लॉक रोड जाने वाली सड़क पर फैले अवैध अतिक्रमण को हटवाया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अतिक्रमण हटाने के दौरान एहतियातन बिजली आपूर्ति भी अस्थायी रूप से बंद रखी गई।

प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और अतिक्रमण हटाने के निर्णय का समर्थन किया। लोगों का कहना था कि सड़क पर अवैध कब्जे के कारण आवागमन में भारी परेशानी होती थी और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी।
बताया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया था, जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा अवैध निर्माण और कब्जा पाया गया था। इसके बाद संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन जबरन कार्रवाई करेगा और उसका खर्च भी संबंधित लोगों से वसूला जाएगा।
बुधवार को चेतावनी के अनुरूप प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। अंचल अधिकारी ने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद किसी भी व्यक्ति ने अपने वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनहित से जुड़ी इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि अब सड़क चौड़ी और सुगम होगी, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
इस कार्रवाई के दौरान अंचल निरीक्षक मोहम्मद शहाबुद्दीन, अंचल नाजिर पंकज कुमार, कर्मचारी अशोक कुमार महतो, अमीन मेघलाल महतो, बैजू यादव तथा टुंडी थाना की पुलिस बल मौजूद रही।

